त्योहार को देखते हुए यातायात अधिकारियों का लगाया

जोधपुर, शहर में आगामी त्यौहारों के अवसर को देखते हुए सुरक्षा एवं यातायात की सुविधा की दृष्टि से ट्रैफिक के अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। जिससे त्योहार के अवसर पर यातायात व्यवस्था सुगम हो सके। डीसीपी मुख्यालय एवं यातायात राजेश मीणा ने बताया कि शहर के भीतरी भागों के बाजारों में अधिक भीड़-भाड़ रहने की स्थिति को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके इस लिए शहर के भीतरी भागों जैसे नई सडक़ से घण्टाघर चौराहा से तीजा माता का मन्दिर, कन्दाई बाजार, कटला बाजार सिटी पुलिस तिराहा, सर्राफा बाजार, आडा बाजार, खाण्डाफलसा, बालवाडी, जालारीगेट तक तथा साजतीगेट से त्रिपोलिया बाजार कन्दोई बाजार तक, सोजतीगेट से घासमण्डी रोड, तीजामाता का मन्दिर तक मुख्य सडक़ पर इसी तरह सरदापुरा ए.बी.सी रोड एवं पावटा चौराहा पावटा ए, बी, सी रोड के दुकानदार, व्यपारीगण से वार्तालाप करने पर सभी ने अपनी सहमति दी कि दुकान के आगे मुख्य सडक़ पर किसी प्रकार का कोई सामान नहीं लगायेंगे और न ही अपना वाहन खड़ा करेंगे। वे अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करगे। आने वाल सभी ग्राहकों से भी अपील की जाती है कि वे भी अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग में सही प्रकार से खड़ा करें।

नागरिकों से की अपील

शहर के भीतरी भाग,सरदापुरा क्षेत्र,पावटा क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों से अपील है कि जरूरी होने पर मुख्य सडक़ को छोडक़र अन्य सडक़ों और गलियों का आवागमन के लिए उपयोग करें। जिससे त्यौहार पर खरीददारी करने आए ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। इसलिए शहर के व्यपार संघ नई सडक़, सरदापुरा, पावटा व्यपार संघ ऑटो रिक्शा यूनियन एवं जनता से सहयोग की अपील की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews