शीतलहर के मद्देनजर जिले की समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),शीतलहर के मद्देनजर जिले की समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिले में अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर की स्थिति को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा एहतियाती निर्णय लिया गया है।
जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल द्वारा जारी आदेशानुसार जिले में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत बच्चों को ठंड के प्रतिकूल प्रभाव से बचाने के उद्देश्य से अग्रिम आदेशों तक अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश केवल बच्चों/विद्यार्थियों पर लागू रहेगा,जबकि आंगनबाड़ी केंद्रों का स्टाफ एवं शिक्षक यथावत रूप से अपने कार्य संपादित करते रहेंगे।
आईटी व संचार विभाग और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के मध्य एमओयू
जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदेश की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आदेश की अवहेलना किए जाने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
