भारी बारिश के मद्देनजर जिले के समस्त स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में 2 दिन का अवकाश घोषित
जोधपुर,भारी बारिश के मद्देनजर जिले के समस्त स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में 2 दिन का अवकाश घोषित।भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जोधपुर जिले के समस्त स्कूलों में जिला कलेक्टर ने 2 दिन का अवकाश किया घोषित किया है। सोमवार और मंगलवार को सभी स्कूलों में रहेगा। अवकाश का यह आदेश निजी व सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंन्द्रो पर लागू होगा।
पूरी खबर यहां से पढ़िए-तेज बारिश से फैक्ट्री की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौत,दस घायल
जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में अगले 24 घंटों में अति भारी वर्षा की संभावना व 04 अगस्त की मध्यरात्रि से हो रही लगातार बारिश को देखते हुए आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 30 व 34 के तहत जिला जोधपुर व जोधपुर ग्रामीण के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंन्द्रो में 05 व 06 अगस्त को अवकाश घोषित किया जाता है। आदेश में कहा गया है की यह अवकाश केवल विद्यार्थीयों के लिये लागू होगा,शेष स्टाफ यथावत कार्य करेगा।