आरएमसीटीए के चुनाव में डॉ विश्नोई अध्यक्ष व डॉ वर्मा सचिव चुने गए

जोधपुर,आरएमसीटीए के चुनाव में डॉ विश्नोई अध्यक्ष व डॉ वर्मा सचिव चुने गए। डॉ सम्पूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज में राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर एसोसिएशन के जोधपुर ब्राच के चुनाव में डॉ रामनिवास बिश्नोई अध्यक्ष और डॉ विजय वर्मा सचिव चुने गए। इसके चुनाव दो वर्ष बाद हुए हैं। संरक्षक डॉक्टर अरुण वैश्य को बनाया गया है।

यह भी पढ़ें – एटीएम बदल कर खाते से निकाली सवा लाख की नकदी

डॉ गीता सिंगारिया,डॉ गणपत चौधरी,डॉ सुभाष बलारा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार को चुना गया। जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर डॉ विष्णु गोयल,डॉ दिनेश दत्त शर्मा,डॉ आनंद लंबोरिया को चुना गया।

कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ सरोज मौर्य,डॉ समृद्धि मलिक,डॉ ओमप्रकाश,डॉ सुरेंद्र भाकल,डॉ अशोक कुवाल,डॉ परदीश श्योरन,डॉ मुकेश सैनी,डॉ अपूर्वी,डॉ तूहीन गुलियानी और डॉ सारिका गौड़ को चुना गया।

16 अगस्त को डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज,जोधपुर में आरएमसीटीए की हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकता में हुई वीभत्स घटना के विरोध में चल रहे देश व्यापी चिकित्सकों के आंदोलन को समर्थन देने हेतु 17 अगस्त सुबह 8 बजे से आपातकालीन सेवाओं के अलावा समस्त नियमित सेवाएं (नियमित ओपीडी एवं इलेक्टीव ओटी) 24 घटों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया। इस आंदोलन को आरएमसीटीए जोधपुर की तरफ से आगे भी समर्थन जारी रहेगा।