- जिला परिषद चुनाव परिणाम
- पोलटेक्निक कालेज के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जमा
- मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
जोधपुर, जिले में हुए जिला परिषद व पंचायत चुनाव चुनावों की मतगणना में अब तक 21 वार्डों के परिणाम घोषित किए गए हैं,जिनमे से 10 कांग्रेस और 12 भाजपा के प्रत्याशी जीते हैं।
कांग्रेस के विजेता प्रत्याशी
वार्ड 1 रसाल कंवर 14583 वोट,वार्ड 6 विजयश्री 13906 वोट, 8 से गीता 16831 वोट,वार्ड 12 अशोक चौधरी 16230 वोट,13 लीला देवी 15283 वोट मिले,वार्ड 14 प्रियंका 14461 वोट,वार्ड 17 धनवंती देवी 11768 वोट, वार्ड 18 मुन्नी देवी गोदारा 13375 वोट वार्ड 22 भीकी 8222।
भाजपा के विजेता प्रत्याशी
वार्ड 2 धाइ देवी 15340,वार्ड 3 अमिता 15546 वोट,वार्ड 4 किशन सिंह 12809 वोट, वार्ड 9 राजेन्द्र प्रशाद 17094 वोट,वार्ड 10 चेना राम 13828 वोट,वार्ड 19 कमला भंवरिया 13029 वोट, वार्ड 23 महेश 12695 वोट,वार्ड 27 भेराराम 1304,वार्ड 32 डिम्पल 13508,वार्ड 34 गोपाराम मेघवाल 13655 वोट।
मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक कालेज परिसर के बाहर प्रयाशियों के समर्थकों की भारी भीड़ जमा है। ये अपने प्रत्याशी की जीत का जश्न मना रहे हैं। शनिवार सुबह 9 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में शुरू हुई। दो चरणों मे हो रही इस मतगरण मे पहले चरण में पंचायत सदस्य के वोट की गिनती शुरू की गई। दूसरे चरण में 12:30 बजे जिला परिषद चुनाव की मतगणना शुरू की गई। शुरुआती रुझान में भाजपा ने बढ़त बनाई है। कांग्रेस में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।
ये भी पढें – एमजीएच के डॉक्टरों ने शतप्रतिशत खराब फेफड़े की रोगी को दिया नया जीवन
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews