जोधपुर, शहर के एम्स अस्पताल गेट संख्या 3 पर किसी शातिर ने अस्पताल में उपचार के लिए आए दो लोगों से ठगी कर 2 लाख दस हजार रूपए ऐंठ लिए। पीडि़तों की तरफ से अब बासनी थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी गई है। बासनी पुलिस ने बताया कि घटना में नागौर जिले के जारोड़ा निवासी ओमप्रकाश पुत्र बीरबल राम विश्रोई ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह अपनी पत्नी शारदा के साथ 25 मार्च को जोधपुर में एम्स अस्पताल आया था। जहां पर गेट संख्या 3 पर उसे एक शख्स राजू बावरी मिला। जिसने बताया कि उसके घर के मंदिर की खुदाई में सोने का हार मिला है।
मगर पैसे की जरूरत होने से वह बेचना चाहता है। इस झांसे में आए ओमप्रकाश ने हार खरीदना चाहा। तब हार के दो मणकें तोड़ कर ओमप्रकाश को दिए गए। उसे सुनार के पास चेक करवाया तो वह असली निकले। फिर ओमप्रकाश को यह हार 1 लाख पांच हजार में दे दिया गया। वह उसे लेकर चला गया। इस बीच इतने समय में उसके पिता का निधन हो गया था। हार को बाद में चेक करवाने पर वह नकली निकला। दूसरी रिपोर्ट भी नागौर जिले के मेड़ता सिटी स्थित रियाबड़ी निवासी सुशील पुत्र रामपाल जाट की तरफ से दी गई। उसे भी इसी प्रकार से ठगा गया। उससे भी एक लाख पांच हजार रूपए ले लिए गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews