Doordrishti News Logo

नवंबर में सूने मकान में हुई चोरी की वारदात खुली,नकबजन गिरफ्तार

जोधपुर,शहर की डांगियावास पुलिस ने नकबजनी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। उससे नकब का सामान बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी ने नवंबर में थोरियों की ढाणी सालवांकलां में चोरी की थी।

डांगियावास पुलिस ने बताया कि घटना में थोरियों की ढाणी सालवांकलां निवासी तिलाराम पुत्र धोकलराम जाट ने रिपोर्ट दी कि वह 27 नवंबर की रात को परिवार सहित पड़ौसी के यहां शादी समारोह में गया था। वापस लौटा तब घर के ताले टूटे होन के साथ वहां से 50 हजार रूपए, चांदी की छह छड़ा जोडिय़ां,सोने की तीन अंगुठियां,कंबलें आदि चोरी हो गए थे। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में जांच करते हुए अब गांव के ही उम्मेदाराम जाट उर्फ जयकिशन पुत्र घमंडाराम को गिरफ्तार किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: