in-mahatma-gandhi-english-medium-school-admission-will-be-given-by-lottery-in-the-vacant-seats

महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय में रिक्त सीटों में लाटरी से प्रवेश दिया जाएगा

महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय में रिक्त सीटों में लाटरी से प्रवेश दिया जाएगा

जोधपुर, शिक्षा विभाग में महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रथम चरण के उपरान्त प्रवेश के लिए रिक्त रही सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत 22 जुलाई तक विद्यार्थियों से आवेदन आमन्त्रित किये जायेगे। कक्षा 1 से 8 तक प्रवेश प्रक्रिया के आवेदन फॉर्म ऑनलाईन/ ऑफलाईन आमन्त्रित किये जाएंगे। जिनकी लॉटरी 27 जुलाई को निकाली जायेगी।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (समग्र शिक्षा)डॉ.भल्लूराम खीचड़ ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के प्रथम चरण में कक्षा 1 से कक्षा 8 स्तर तक के प्रवेश दिये जाएंगे, जिनमें प्रथम वर्ष कक्षा 1 से कक्षा 8 तक कक्षाएँ संचालित की जाएंगी। आगामी वर्षों में क्रमशः 9वीं, 10वीं,11वीं एवं 12वीं कक्षा संचालित की जायेगी। अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अपने स्थापना के चतुर्थ वर्ष में विद्यालय का स्तर प्रथम से बारहवीं तक हो जायेगा।

उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों में प्रवेश कार्य एवं शिक्षण कार्य 28 जुलाई 2022 से प्रारम्भ होगा। इन विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया की लॉटरी 26 जुलाई को विभाग के अधिकारियों की देख-रेख में निकाली जायेगी तथा प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर 27 जुलाई को चस्पा की जायेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts