बाइक को बचाने के प्रयास में कार पलटी, बिजलीकर्मी की मौत
मृतक परिचित के साथ शादी से लौट रहा था
जोधपुर, निकटवर्ती माणकलाव तिराहा के पास में कच्चे रास्ते पर पुल के समीप बाइक चालक को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। हादसे में कार में सवार चालक और परिचित गंभीर रूप से घायल हो गए। परिचित को अस्पताल लाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। घटना में मृतक के भाई ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
करवड़ पुलिस ने बताया कि भदवासिया स्थित गंगा विहार निवासी रामेश्वरलाल पुत्र भंवरलाल खोरवाल ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि उसका भाई 35 साल का वीरेंद्र खोरवाल अपने परिचित सुरेश चौधरी के साथ एक शादी समारोह में ओसियां के भेड गांव गया था। यह लोग रात में लौट रहे थे। तब माणकलाव तिराहा के समीप कच्चे रास्ते पर पुल के निकट एक बाइक सवार अचानक से आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार नीचे उतर कर दो तीन बार पलटी खा गई। हादसे में उसका भाई वीरेंद्र गंभीर रूपे से घायल हो गया। इस पर उसे एमजीएच लाया गया। मगर उसकी बाद में मौत हो गई। कार चालक सुरेश चौधरी भी हादसे में जख्मी हो गया। पुलिस ने कार्रवाई के उपरांत शव परिजन को सौंपा। मृतक बिजली विभाग में कार्यरत था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews