Doordrishti News Logo

पैसों के लेन देन विवाद में युवक से मारपीट कर कार छीनी

जोधपुर(डीडीन्यूज),पैसों के लेन देन विवाद में युवक से मारपीट कर कार छीनी। शहर के बनाड़ पुलिस थाना क्षेत्र सारण नगर पुल पर तीन चार युवकों ने एक युवक से मारपीट करते हुए उसकी कार को छीन कर ले गए। कार लूट से पहले उसकी गाड़ी पर कांच की बोतल फेंकी गई। आरंभिक पड़ताल में बताया गया कि इनके बीच पैसों को लेकर लेन देन का विवाद चल रहा है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

एएसआई बिंजाराम ने बताया कि आमलियावास डांगियावास निवासी अंकित पुत्र पूनाराम विश्रोई की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह अपनी कार लेकर सारण नगर पुल से निकल रहा था। तब नरेंद्र जाखड़ नाम का शख्स अपने तीन चार दोस्तों के साथ वहां आया और रास्ता रोककर कार पर पहले कांच की बोतल से हमला किया। फिर उससे मारपीट कर कार की चाबी छीनकर कार लेकर चला गया।

जोधपुर: हादसों में दो की मौत

एएसआई बिंजाराम ने बताया कि आरंभिक पड़ताल में पता लगा कि इनके बीच पैसों की बात को लेकर विवाद चल रहा है। आपसी लेन देन का विवाद है। फिलहाल मामला दर्ज किया गया है,अग्रिम जांच की जा रही है।

Related posts: