Doordrishti News Logo

विवाद में युवक का अपहरण कर पैर तोड़ा

जोधपुर,विवाद में युवक का अपहरण कर पैर तोड़ा। आपसी विवाद के चलते एक युवक का अपहरण कर मारपीट की गई। मारपीट में उसका पैर फ्रेक्चर हो गया। पीडि़त ने इस संबंध में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में अब केस दर्ज कराया है। पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश में है।

यह भी पढ़ें – चेतक गाड़ियो में पब्लिक सेफ्टी उपकरण का जायजा लिया

भांडूकलां झंवर निवासी जितेन्द्र पुत्र ओमाराम सुथार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि आरोपी जेठाराम व राजेन्द्रसिंह निवासी भाण्डू कला उसको 4 सितंबर की रात्रि को डीपीएस चौराहा से अपहरण कर ले गए। मारपीट की जिससे उसका एक पैर फ्रेक्चर हो गया। मारपीट का कारण आपसी विवाद होना सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में अब आरोपियों की तलाश आरंभ की है।

बोरानाडा थाने में दी रिपोर्ट में जाटों का बास बोरानाडा निवासी बुधाराम पुत्र खरताराम जाट ने पुलिस को बताया कि 4 सितंबर को बोरानाड़ा में ही आरोपी तेजाराम जाट ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की और कानों में पहने सोने के लूंग छीनकर ले गया।

Related posts: