मैनेजमेन्ट एक्टिविटी से सीखा नवाचार का महत्व
ऐश्वर्या कॉलेज में बीबीए के विद्यार्थियों के लिए मैनेजमेन्ट एक्टिविटी आयोजित
जोधपुर,मैनेजमेन्ट एक्टिविटी से सीखा नवाचार का महत्व। ऐश्वर्या कॉलेज में मैनेजमैन्ट संकाय द्वारा बीबीए के विद्यार्थियों हेतु मैनेजमेन्ट एक्टिविटी ‘थिंक आउट ऑफ द बॉक्स’ आयोजित की गई जिसके अन्तर्गत विद्यार्थियों को प्रायोगिक रूप से कम्पनी में नवाचार, अपडेशन तथा उपभोक्ता की आवश्यकता के अनुसार बदलते परिपेक्ष्य में प्रोडक्ट्स और कम्पनी की कार्यशैली तथा ग्राहक सेवा में परिवर्तन करने की आवश्यकता का महत्व समझाया।
यह भी पढ़ें – शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई,126 वाहन चालकों के काटे चालान
प्रबन्ध संकाय के विभागाध्यक्ष के साथ विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ प्रवेश भण्डारी और डॉ शिल्पा परिहार के निर्देशन में बीबीए के विद्यार्थियों हेतु यह एक्टिविटी आयोजित की गई। एक्टिविटी के दौरान विद्यार्थियों से विभिन्न परिस्थितियों में उनके द्वारा लिए जाने वाले निर्णयों को जानने के पश्चात उन पर विश्लेषण कर विद्यार्थियों को किसी उद्योग अथवा कम्पनी के विभिन्न पहलुओं को खोजकर,कंपनी के नियमों व सीमाओं में रहते हुए नई सोच व तकनीक के साथ व्यापार को बढ़ावा देने सम्बन्धी विचारों की क्रियान्विति अमल में लाने हेतु प्रोत्साहित किया।
प्राचार्य डॉ ऋषि नेपालिया ने बताया कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में प्रतिष्ठित कम्पनी में अच्छे पद पर रोजगार पाने हेतु विद्यार्थियों में नई सोच का होना आवश्यक है क्योंकि सकारात्क सोच और क्रियेटिव विचारों वाला प्रबन्धक नवाचारों से कम्पनी को नयी ऊँचाइयों तक पहुँचा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी पद को प्राप्त करने के उपरान्त भी हमें लगातार स्वयं को तथा अपनी कम्पनी तथा प्रोडक्ट्स को अपडेट एवं कार्यशैली में नवाचार करते रहने की आवश्यकता है अन्यथा अन्य कम्पनीयां हमें मार्केट से बाहर कर देंगी।
कॉलेज निदेशक भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने विद्वार्थियों को नवाचार के महत्व को गतिविधि के द्वारा समझने हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रबन्धन के विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान ही सक्षम बनाने में पर्याप्त नहीं है उन्हें इस प्रकार की गतिविधियों से सीखने का प्रयास करना चाहिए ताकि किताबी ज्ञान के साथ-साथ आज के प्रतियोगी युग में अच्छे पदों पर पहुंचने हेतु आवश्यक गुण भी सीख सकें। इसी उद्देश्य से कॉलेज में इस प्रकार की गतिविधियां करवाई जाती रही हैं।