Doordrishti News Logo

इम्यूनिटी बूस्टर किट का वितरण

जोधपुर, कोविड की तीसरी लहर की संभावनाओं के मद्देनजर होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग राजस्थान जयपुर के दिशा निर्देशों के क्रम में आर्सेनिक अल्ब 30 इम्यूनिटी बूस्टर किट का वितरण शहर व ग्रामीण चिकित्सालयों में निःशुल्क किया जा रहा है। मंगलवार को हाथीराम का ओडा अ श्रेणी चिकित्सालय के चिकित्सकों के द्वारा राजकीय महिला बाग स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कैंप के समापन के अवसर पर 485 इम्यूनिटी बूस्टर किट का वितरण किया गया।

चिकित्सकों ने संक्रमण से रोकथाम व बचाव की जानकारी दी। इस मौके पर डॉ रेणुका मेघवाल,डॉ अनिता प्रकाश शर्मा जकिया,सविता नर्स व प्राचार्य विजय सिंह गहलोत उपस्थित थे। इसके अलावा शहर में महात्मा गांधी होम्योपैथी अस्पताल में 31, पिचियाक में 17 व सूरसागर डिस्पेंसरी में 11 इम्युनिटी बूस्टर किट का वितरण किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews