Doordrishti News Logo

शेरगढ़ का वांछित अपराधी चढ़ा हत्थे

जोधपुर, शहर की बासनी पुलिस ने मधुबन हाउसिंग बोर्ड स्थित एक मकान में दबिश देकर मंगलवार को तीन महिलाओं सहित सात जनों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में एक युवक शेरगढ़ थाने का वांछित भी है।
थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि मधुबन हाउसिंग बोर्ड स्थित एक मकान को किराए पर लेकर अवांछित गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिली।

पुलिस ने मकान में दबिश दी, जहां से तीन महिलाओं के साथ चार अन्य व्यक्तियों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इनमें लाम्बा निवासी लेखराज बिश्नोई भी शामिल था। जांच में सामने आया कि वगिरफ्तार, ह फायरिंग के एक मामले में शेरगढ़ थाने का वांछित है। पुलिस ने आरोपियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मुचलके पर छोड़ दिया गया। लेखराज को शेरगढ़ थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।

>>> विधायक ने विकास कार्यों को लेकर की जिला कलक्टर से चर्चा

Check deal’s before it’s over 👆