दुकान में अवैध डोडा पोस्त बरामद, दुकानदार गिरफ्तार
जोधपुर,दुकान में अवैध डोडा पोस्त बरामद, दुकानदार गिरफ्तार। शहर की बनाड़ पुलिस ने महादेव नगर में एक चाय ढाबे पर रेड देकर वहां से अवैध डोडा पोस्त बरामद कर दुकानदार को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़ें – विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी
बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में एसआई राजूराम ने महादेव नगर में डोडा पोस्त बेचने के आरोप में जाजीवाल विश्नोईयान हाल पिलार बालाजी टी स्टाल व सरस डेयरी महादेव नगर निवासी हनुमानराम पुत्र जगराम विश्नोई को गिरफ्तार कर 4 किलो 574 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने के एसआई फगलूराम ने झुग्गी झोपडियां सैन्ट्रल एकेडमी स्कूल के पास गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे पाबूराम पुत्र धन्नाराम बावरी को गिरफ्तार कर बेचने को रखा गांजा जब्त किया।