ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने के लिए लाया गया अवैध डोडा पोस्त पकड़ा
दो गिरफ्तार

घरों के पीछे बाड़े मेें छुपाकर रखा 37.3 किलो डोडा पोस्त बरामद

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने के लिए लाया गया अवैध डोडा पोस्त पकड़ा दो गिरफ्तार। कमिश्ररेट पुलिस अवैध हथियारों एवं मादक पदार्थ तस्करी की रोक थाम के लिए निरंतर लगी हुई है। जिला पूर्व की पुलिस ने डांगियावास क्षेत्र में दो घरों के पीछे बने पशुबाड़ों से 37.370 किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ना चाहेंगे आप – हस्तशिल्प उत्सव का शुभारंभ गुरुवार को,मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

अभियुक्तों से पूछताछ में पता लगा कि कहीं और से खरीद कर लाया गया डोडापोस्त ग्रामीण इलाकों में जाकर बेचने वाले थे। डांगियावास थानाधिकारी मनोज कुमार परिहार ने बताया कि मादक पदार्थ एवं अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए आयुक्तालय की तरफ से विशेष टास्क दिया गया है।

इस कड़ी में सूचना मिली कि खातियासनी गांव में रहने वाले रविवन पुत्र रतनवन गोस्वामी ने अपने घर के पीछे बाड़े मेें अवैध डोडा पोस्त छुपाकर रखा है। इस पर पुलिस टीम के साथ दबिश दी गई। तब रविवन के घर के पीछे बाड़े से 4 किलो 200 ग्राम अवैध डोडापोस्त बरामद हुआ।एसआई महेंद्र कुमार मीणा ने सालवांकलां गांव निवासी अशोक पुत्र मुल्तानराम जाट के घर के पीछे बाड़े से 33.5 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया।