हरिद्वार-भावनगर एक्सप्रेस से एक लाख की अवैध शराब पकड़ी
अंबाला से गुजरात ले जा रहा था आरोपी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),हरिद्वार-भावनगर एक्सप्रेस से एक लाख की अवैध शराब पकड़ी। जोधपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने हरिद्वार-भावनगर एक्सप्रेस से अवैध शराब बरामद की। ट्रेन से आर्मी कैंटीन की 46 बोतलें मिली जिसकी कीमत करीब 1.2 लाख से ज्यादा बताई गई है।
आरपीएफ ने एक आरोपी को भी पकड़ा है जो अवैध शराब को अंबाला से गुजरात ले जा रहा था। त्योहारी सीजन पर इन दिनों आरपीएफ द्वारा सघन चैकिंग की जा रही है। इसी दौरान जोधपुर स्टेशन पर सादे कपड़े में तैनात यात्री विषयक अपराध रोकथाम टीम में सादा कपड़ों में तैनात कांस्टेबल मनीष कुमार,राजकुमार यादव को सवारी गाड़ी संख्या 19़272 हरिद्वार-भावनगर एक्सप्रेस के कोच ए-2 की सीट नंबर 24 के नीचे लाल रंग के भारी वजनी ट्रॉली बैग मिला। इस सम्बन्ध में सीट पर बैठे यात्री से पूछताछ किया तो वह भागने का प्रयास करने लगा।
फिल्मी स्टाइल में पकड़ा अवैध हथियार सप्लायर
उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम बावड़ी रोड सनोसरा, पुलिस थाना मोहनगढ़ जिला भावनगर गुजरात निवासी निलेश कुमार पुत्र बीनु भाई बताया व उक्त बैग स्वयं का व उसमें शराब की बोतलें होना बताया। उसने बताया कि वह अम्बाला में आर्मी की नौकरी करने वाले दौस्त के मार्फत कैन्टीन से सस्ते दामों में शराब खरीदकर गुजरात में महंगे दामों में बेचने के लिए ले जा रहा था। ट्रॉली बैग चैक करने पर अंग्रेजी शराब की 46 बोतलें मिली। इस पर आरोपी को अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी जोधपुर को सुपुर्द किया।