Doordrishti News Logo

अवैध शराब पकड़ी,गुब्बेड़ी गिरफ्तार

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अवैध शराब पकड़ी,गुब्बेड़ी गिरफ्तार। बोरानाडा थाने के एएसआई मनोहरलाल ने एग्रो फूड पार्क के पास अवैध शराब के साथ रितिक पुत्र ओमाराम मेघवाल को गिरफ्तार कर 58 पव्वे देशी शराब के जब्त किए। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम का केस बनाया गया। दूसरी तरफ शास्त्रीनगर थाने के हैड कांस्टेबल बाबूलाल ने भूजल विभाग के पास गुब्बाखाई कर रहे श्याम पुत्र गोपालराम प्रजापत,हैड कांस्टेबल मजीद खां ने मिल्क मैन कॉलोनी में गुब्बाखाई कर रहे जुंझारमल पुत्र तुलसीराम को पकड़ा और जुआ राशि जब्त की।

बासनी थाने के हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह ने रामसा टी स्टॉल के पास गुब्बाखाई कर रहे मुकेश कुमार पुत्र जयचंद को पकड़ा। सूरसागर थाने के हैड कांस्टेबल सेणीदान ने किला रोड पर गुब्बाखाई कर रहे राहुल पुत्र पप्पूराम भील को गिरफ्तार कर दांव पर लगी राशि जब्त की।
अलग अलग स्थानों से दो

श्वान नवजात शिशु के भ्रूण को उठा लाया बस्ती में हुए ग्रामीण एकत्र

बाइकचोरी 
माता का थान पुलिस ने बताया कि पंचोलिया नाडी वाल्मिकी बस्ती प्रतापनगर निवासी अशोक पुत्र रमेश वाल्मिक 8 जनवरी को वह श्रीराम नगर माता का थान क्षेत्र में आया था, जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। वहीं प्रतापनगर सदर पुलिस के अनुसार जोशी कॉलोनी चांदणा भाखर निवासी स्वरूप जोशी पुत्र बाबूलाल जोशी ने पुलिस को बताया कि 7 जनवरी को वह निजी बैंक आया था जहां पर बैंक के बाहर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।

मारपीट,जान की धमकीं और रुपए छीने 
न्यू बीजेएस कॉलोनी निवासी जितेन्द्र सिंह पुत्र नंद सिंह मंडोर ने पुलिस को बताया कि 5 जनवरी की सुबह के समय मंडोर रेलवे स्टेशन से निकल रहा था। तब विजेन्द्र सिंह पीलवा, राजजीत सिंह उर्फ सन्नी, किशन सिंह परिहार,महेश पुरी, मूल सिंह देवड़ा एवं राजेन्द्रसिंह डांवरा आदि ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की। आरोपियों ने उसे जान की धमकीं भी दी। वहीं मथानिया थाने में दी रिपोर्ट में दूधिया बेरा मथानिया निवासी जय सिंह पुत्र प्रेमसुख माली ने पुलिस को बताया कि दीपक माली आदि ने उसका रास्ता रोककर मारपीट और फोन को तोड़ दिया। आरोपियों ने उसके पास रखी नगदी भी छीन ली।