माइनिंग विभाग को दी सूचना
जोधपुर, शहर में बजरी माफिया एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। एक सप्ताह में बजरी के अवैध लदान को लेकर मंगलवार की तड़क़े पुलिस ने फिर कार्रवाई करते हुए एक साथ दस डंपर अवैध बजरी से भरे सीज किए। बाद में माइनिंग विभाग को सूचना दी गई। फिलहाल किसी को गिरफ्तार करने और केस दर्ज होने से पुलिस ने इंकार किया है। घटना में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि पुलिस की तरफ से मंगलवार की तड़क़े नाकाबंदी की गई थी। तब खेतसिंह बंगले के पास पुलिस की तरफ से अवैध बजरी से भरे दस डंपर गाडिय़ां आती दिखने पर उन्हें रोका गया। कागजात चेक करने पर किसी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दस डंपर बजरी सीज की गई। इस बारे में अब माइनिंग विभाग को सूचना दी गई है। अभी केस दर्ज नहीं करवाया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
गौरतलब है एक सप्ताह के भीतर महामंदिर पुलिस की तरफ से यह दूसरी कार्रवाई है जबकि दो बार अवैध बजरी से भरे डंपर जब्त किए गए हैं। पहले पुलिस पर जानलेवा हमला भी हुआ था। इस घटना के बाद बनाड़ पुलिस की जीप को टक्कर मार कर बजरी माफिया गाड़ी लेकर भागे थे। बजरी को सड़क़ पर भी बिखेर दिया था।
कैमरों के बावजूद शिकारगढ़ एरिया से नाकों को पार कर आते डंपर
सबसे बड़ी बात है कि शहर में छह नाकों पर पुलिस की तरफ से सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए है। पुलिस कमाण्ड एंड कंट्रोल रूम में भी हाई लेवल के कैमरे काम कर रहे हैं। जो नाकों पर लगे कैमरों से अटैच हैं, फिर भी नाकों को पार कर अवैध बजरी से भरे डंपर सिटी में आ रहे हैं। कई नाकों से गुजरने के बाद यह डंपर मंडोर रोड पकड़ते हैं। कई बार पुलिस के पीछा करने पर बजरी माफिया बजरी को सड़क़ पर बिखेर डालते हैं। शिकारगढ़ एरिया से अवैध बजरी से भरे डंपर सिटी में प्रवेश करते हैं जो पुलिस की तैनाती पर सवालिया निशान खड़ा करती हैं।
ये भी पढें – इंस्टाग्राम पर शादीसुदा से दोस्ती, गाड़ी चालक ने बनाया दुष्कर्म का शिकार
https://doordrishtinews.com/unbalanced-food-system-gives-rise-to-stress-dr-vartika-mehta/jodhpur/