मकान में पकड़ा अवैध गैस रिफ्लिंग का कारोबार,1गिरफ्तार 94 सिलेण्डर बरामद
रिफ्लिंग का सामान मिला
जोधपुर,मकान में पकड़ा अवैध गैस रिफ्लिंग का कारोबार, 1 गिरफ्तार 94 सिलेण्डर बरामद। श्हर के माता का थान कीर्तिनगर में गत साल अवैध गैस रिफ्लिंग के चलते कई लोगों के जान चली गई थी। मगर एक बार फिर क्षेत्र में अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार पनपने लगा है। पुलिस ने मुखबिरी सूचना पर आज एक घर पर रेड दी और वहां से अवैध गैस रिफ्लिंग कारोबार में लगे शख्स को हिरासत में लिया। घर से पुलिस ने 94 गैस सिलेण्डर छोटे बड़े जब्त किए हैं। इसके पीछे किसका हाथ है इस बारे में पता लगाया जा रहा है। एक व्यक्ति को पुलिस ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है।एसीपी पीयूष कविया के अनुसार माता का थान स्थित विद्या नगर इलाके में एक मकान में गैस के अवैध कारोबार की सूचना पर माता थान थानाधिकारी शिवलाल सहित वहां पर रेड दी गई। पुलिस ने मकान से 94 छोटे बड़े गैस सिलेण्डर जब्त कर एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एसीपी कविया ने बताया कि मकान से ग्राउंड फ्लोर से कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर 53 जिनमें 3 भरे व 50 खाली जिनमें कुछ में अल्प मात्रा में गैस भरी हुई मिली। साथ ही घरेलू गैस सिलेन्डर 35 जिनमें से 27 भरे हुए और 8 खाली एवं हाफ सिलेन्डर 6 जो सभी खाली पाए गए। 83 गैस डायरी भी मिली है।
यह भी पढ़ें – अवैध रिफिलिंग की बड़ी कार्यवाही, 94 गैस सिलेंडर जब्त
अन्य सामान भी मिला
थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि घर से अवैध गैस रिफलिंग में प्रयुक्त रेगुलेटर,गैस पाइप,गैस रिफ्लिंग पाइप,इलेक्ट्रोनिक कांटा व गैस सिलेण्डर पैकिंग मशीन भी मिली।
मकान मालिक खुद रिफ्लिंग करता मिला
थानाधिकारी मीणा ने बताया कि मकान मालिक विद्यानगर प्लॉट संख्या 10-11 यशपाल उर्फ अनु पुत्र धोकल राम जाट पूर्व द्वारा कुछ घरेलू व कुछ कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर तथा छोटे- छोटे गैस सिलेंडर रखे हुए जो भरे हुए गैस सिलेंडरों में निप्पल लगाकर दूसरे गैस सिलेंडरों में गैस भरकर अवैध रूप से गैस रिफ्लिंग का कार्य करता हुआ पाया गया। उसे डिटेन कर रसद विभाग को सूचना दी गई। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें – शेखावत ने धुंधाड़ा में ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
ऐसे करता था गैस रिफ्लिंग
यशपाल उर्फ अनू अपने परिचितों व रिश्तेदारों से उनके गैस कनेक्शन की डायरियां प्राप्त कर उन डायरियों पर गैस एजेन्सियों से भरे हुए गैस सिलेण्डर प्राप्त करता था तथा उन गैस सिलेण्डरों को अपने घर पर लाकर उनमें से गैस निकालने की पाइप से 2-3 किलो गैस निकालकर खाली गैस सिलेण्डरों में गैस भर देता तथा उन्हें पुन: अपनी मशीन से गैस कंपनी की सील लगाकर चिपका देता था जिससे लोगों को यह ज्ञात नहीं हो कि गैस सिलेण्डर से गैस निकाली गयी हो तथा वो सिलेण्डर उन अन्य लोगों को जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं होता था उनको ब्लैक में 100 रुपये अधिक लेकर बेच देता था एवं कुछ लोगों को शादी ब्याह,सभा समारोह में अत्यधिक गैस सिलेण्डरों की आवश्यकता होने पर उनको कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर उंचे दामों पर बेच देता था। इस प्रकार उसके द्वारा गैस गोदाम से भरे हुए गैस सिलेण्डर प्राप्त कर उनमें से थोडा थोडा गैस निकालकर लोगों को ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाता था।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews