होटल से पकड़ा अवैध डोडा पोस्त, संचालक गिरफ्तार
जोधपुर,होटल से पकड़ा अवैध डोडा पोस्त,संचालक गिरफ्तार। कमिश्नरेट की करवड़ पुलिस ने एक होटल पर रेड देकर वहां से 597 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। संदेह है कि होटल संचालक द्वारा ग्राहकों को डोडा पोस्त उपलब्ध करवाया जाता था। करवड़ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें- आपसी विवाद में युवक पर कातिलाना हमला
करवड़ थानाधिकारी बुधाराम ने घड़ाव के पास अवैध रूप से होटल पर डोडा पोस्त बेचने की सूचना पर घड़ाव क्षेत्र में स्थित ठाडिया होटल पर दबिश देकर मोके से 597 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर संचालक बचन सिंह पुत्र रामलखन सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी मूल रूप से उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews