कृषि भूमि पर अफीम की अवैध खेती, 7354 पौधे बरामद
जोधपुर, शहर के निकटवर्ती मथानिया कस्बे के मांडियाईखुर्द गांव की सरहद में एक कृषक के खेत पर अफीम की अवैध खेती का पता लगाकर पुलिस ने सात हजार से ज्यादा पौधों को बरामद कर एनडीपीएस एक्ट में केस बनाया है। घटना में अब विस्तृत जांच की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त पूर्व भुवनभूषण यादव ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम की कड़ी में एक खेत पर अफीम की खेती करने की जानकारी मिली। इस पर मथानिया थानाधिकारी राजीव भादू, एसआई राजूराम,एएसआई पूनमचंद एवं हैडकांस्टेबल आदि की टीम का गठन कर मांडियाई खुर्द सरहद गांव के लाबुराम उर्फ शिव को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने मथानिया थाना इलाके के मांडियाई गांव में खुद के खेत में अवैध तरीके से अफीम के पौधे बो रखे थे।
डीसीपी पूर्व यादव ने बताया कि अवैध खेती पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बोये हुए 7354 अवैध अफीम के पौधे बरामद किए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। मामले में जांच अब करवड़ थानाधिकारी कैलाशदान की तरफ से की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews