आईएफडब्ल्यूजे का 131वां राष्ट्रीय अधिवेशन 11 से जोधपुर में
- पूर्व सांसद गज सिंह होंगे उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि
- केंद्रीय मंत्री शेखावत होंगे समापन समारोह के मुख्य अतिथि
जोधपुर(डीडीन्यूज),आईएफडब्ल्यूजे का 131वां राष्ट्रीय अधिवेशन 11 से जोधपुर में। देश के प्रतिष्ठित संगठन आईएफडब्ल्यूजे का 131वां राष्ट्रीय अधिवेशन जोधपुर में 11,12 सितंबर को प्रस्तावित है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद गज सिंह होंगे जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे। अधिवेशन में देश भर के 500 से अधिक पत्रकार शिरकत करेंगे।
दोनों दिन का कार्यक्रम रातानाडा स्थित माहेश्वरी भवन में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के संयोजक और आईएफडब्ल्यूजे के जिलाध्यक्ष प्रदीप जोशी तथा आयोजन के मुख्य संयोजक नंदकिशोर शाह ने बताया कि आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ और प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव गौड़ ने तैयारियों की समीक्षा की।आयोजन समिति के विक्रम सिंह करनोत, प्रवीण बोथरा,अश्वनी व्यास,डॉ रंजन दवे,मनोज जैन,डॉ लक्ष्मण मोतीवाल,योगेश दवे,अफरोज पठान,शेखर व्यास,समीर खान, भूपेंद्र बिश्नोई,महेश शर्मा ईश्वर सिंह, सुमेर सिंह चूंड़ावत,डॉ पाबूराम, भवानी सिंह भाटी,रमेश सारस्वत, शिव सिंह सिसोदिया,राजेश पुरोहित,सूर्याश मूथा,प्रदीप दवे, दीपक पुरोहित,लक्षित दवे,पवन जोशी,नरेंद्र ओझा,हर्षित जोशी, प्रवीण बोथरा,मनोज जैन,पवन प्रजापत,संवितेश्वर पुरोहित,जितेंद्र डूडी,पुनीत माथुर,मुकेश श्रीमाली, श्रेयांश भंसाली,मनोज शर्मा,राजेश मेहता,राजेश जैन,राजकुमारी और अनीता चौधरी के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ)देश के पत्रकारों का सबसे पुराना और सबसे बड़े संगठन का 131वां राष्ट्रीय अधिवेशन 11 व 12 सितंबर को रातानाडा स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित किया जाएगा। यह अधिवेशन प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला वह मंच है,जहां देशभर के कार्यरत पत्रकार एकत्रित होकर मीडिया से जुड़े समसामयिक मुद्दों, चुनौतियों और पत्रकारों के हितों पर विचार-विमर्श करते हैं। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ 11 सितंबर को प्रातः 11:15 बजे होगा,जिसमें देश-प्रदेश के कई विशिष्ट जनप्रतिनिधि, अधिकारी और वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव गौड़ ने बताया कि शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद गज सिंह, विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत,कैबिनेट मंत्री जोगा राम पटेल,जोराराम कुमावत,केके बिश्नोई,विधायक देवेंद्र जोशी, विधायक अतुल भंसाली,बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक एमएल गर्ग,वरिष्ठ पत्रकार आयशा खानम,फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल के सीनियर एडिटर जिनेंद्र सिंह शेखावत,जीन्यूज़ के राजस्थान सम्पादक मनीष शर्मा और नेटवर्क 18 के राजस्थान सम्पादक अमित भट्ट सहित अनेक गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को सांय 4:30 बजे समापन समारोह आयोजित किया जाएगा,जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे। कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत,दक्षिण व उत्तर नगर निगम की महापौर वनिता सेठ व कुंती देवड़ा,पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान,जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल,सीईओ जिला परिषद आशीष मिश्रा,साध्वी प्रीति प्रियवंदा सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। अधिवेशन की तैयारियों को लेकर IFWJ जोधपुर जिला इकाई सक्रिय है।
सर्व समाज का कलेक्ट्रेट पर धरना एसआई भर्ती रद्द नहीं करने की मांग
अधिवेशन के संयोजक जिलाध्यक्ष प्रदीप जोशी हैं,जबकि प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ और मुख्य संयोजक नंद किशोर शाह के नेतृत्व में आयोजन समिति लगातार बैठकें कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया है। आयोजन समिति में जोधपुर के अनेक वरिष्ठ पत्रकार, संपादक, शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। यह अधिवेशन पत्रकारों की सामाजिक, आर्थिक और व्यावसायिक समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।