कोरोना को लेकर पुलिस ले सकती है सख्त फैसला- पुलिस आयुक्त

जोधपुर, पुलिस आयुक्त जोस मोहन ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्त फैसला लिया जा सकता है। इसकी गाइड लाइन की पालना के लिए आमजन को जागरूक रहना अब जरूरी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए किसी प्रकार चुनावी गतिविधियों को भी रोका जा सकता है। वे आज जिला पश्चिम में कमिश्ररेट के थाना चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड के वार्षिक निरीक्षण के बाद मीडिया से मुखातिब हुए।

If you do not agree, then complete lock down may occur

पुलिस आयुक्त जोस मोहन ने कहा कि हार्डकोर अपराधियों पर भी पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। राकेश मांजू जैसे हार्डकोर को पकड़ऩे के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। उस पर अब इनाम भी घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना रोकथाम के लिए पुलिस की तरफ से कड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं। आमजन में इसकी जागरूकता के लिए पुलिस की तरफ से हरसंभव प्रयास चल रहे हैं। मुकदमेबाजी भी की जा रही है। पालना नहीं किए जाने पर महामारी अध्यादेश में केस भी बनाए जा रहे हैं।

If you do not agree, then complete lock down may occur

कोरोना गाइड लाइन की पालना में कोई आयोजन होता है तो कोई दिक्कत नहीं है, मगर उसके बाहर जाकर कुछ किया जाएगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की ज्वाइंट टीम अच्छा कार्य कर रही है। जहां पर ताले लगाने हो वहां पर यह भी किया जा रहा है।

गार्ड ऑफ ऑनर दिया

पुलिस आयुक्त जोसमोहन के चौहाबो थाने पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डीसीपी वेस्ट आलोक श्रीवास्तव, एडीसीपी हरफूल सिंह, एसीपी प्रताप नगर नीरज शर्मा भी उनके साथ थे। थाने में निरीक्षण के साथ ही उन्होंने वार्षिक क्राइम की समीक्षा भी की। आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।