गुलाब सागर में मिले शव की हुई पहचान

मां ने लगाया बेटे को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का आरोप

जोधपुर, शहर के गुलाब सागर में मिले शव की आज तीसरे दिन पहचान हो गई। मृतक की मां की तरफ से बेटे को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का आरोप उसके चाचा-चाची व अन्य पर लगाया गया है। शव को कार्रवाई के लिए एमजीएच में रखवाया हुआ है। शनिवार को अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

प्रतापनगर सदर थानाधिकारी मुक्ता पारिक ने बताया कि पंचोलिया नाडी निवासी 30 साल का अजय पुत्र पप्पू वाल्मिकी 28 जून को अपने घर से निकला था। बाद में उसका शव गुलाब सागर जलाशय में मिला। सदर कोतवाली पुलिस ने शव को पहचान के लिए एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया था। शुक्रवार को उसके परिजन अज्ञात शव के चलते पहचान की। तब उसकी पहचान हो पाई। थानाधिकारी मुक्ता पारिक के अनुसार मृतक की मां पिंकी की तरफ से आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का मामला दर्ज हुआ है। उसने अपने बेटे अजय को चाचा चाची और अन्य पर झगड़ा किए जाने का आरोप लगाया है। थानाधिकारी ने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। शव की कार्रवाई शनिवार को की जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews