हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू पर हमला करने वालों की पहचान

  • पांच लोग नामजद
  • हमलवारों की सरगर्मी से तलाश
  • कार का मालिक गाड़ी मेें साथ

जोधपुर,शहर के डालीबाई चौराहा बाइपास रोड पर वीतराग सिटी के बाहर बुधवार को दिनदहाड़ेे हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू पर हमला करने वालों की पुलिस ने पहचान करते हुए पांच लोगों को नामजद किया है। इसमें एक ट्वीट करने वाला भी शामिल है। सिक्युरिटी गार्ड को भी नामजद कर लिया गया है। पुलिस अब पांच लोगों की सरगर्मी से तलाश में लगी है। फिलहाल इसमें हिस्ट्रीशीटर दिनेश बंबानी और विक्रम सिंह नांदिया का कोई रोल सामने नहीं आ रहा है। पुलिस इस बारे में गहन पड़ताल में जुटी है। हमलावरों के पकड़े जाने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। हमलावरों में कार का मालिक सारण नगर बनाड़ निवासी प्रकाश जाट है जो कार में साथ ही है। यह बनाड़ एरिया में सब्जी की दुकान चलाता है।

यह भी पढ़िए-जी-20 प्रथम रोजगार कार्य समूह की बैठक जोधपुर में प्रारम्भ

पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि बालेसर के भाटेलाई पुरोहितान निवासी राकेश मांजू पर बुधवार अपरान्ह साढ़े तीन बजे अज्ञात लोगों ने हमला किया था। उस पर चार राउण्ड फायर किए गए थे। एक गोली उसके कंधे पर लगी और एक गोली उसके सिर में अटके होने की आशंका जताई जाती है। उसकी हालत सामान्य बनी है। फिलहाल बयान नहीं हो पाए है। उसके चचेरे भाई सहीराम विश्रोई ने पांच लोगों जिनमें बजरंग सिंह पालड़ी,मंगलसिंह अरटिया,रघुवीर सिंह बागोरिया, प्रकाश जाट एवं युवराज सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

इस भी देखें-जिला कलक्टर द्वारा 2 स्थानीय अवकाश घोषित

डीसीपी वेस्ट यादव ने बताया कि सुबह राकेश मांजू का ऑपरेशन किया जाना था ऑपरेशन से ही साफ हो पाएगा कि सिर में गोली है या नहीं। सिर में चोट से संभावना है कि गोली उसमें हो सकती है। सिटीस्केन में इसकी जानकारी मिल रही है। बदमााशों का फिलहाल इनका पता नहीं चला है।

identification-of-those-who-attacked-history-sheeter-rakesh-manju-2

यह भी देखिए-मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष बोराणा का कर्नाटक व आंध्रप्रदेश दौरा

बजरंग सिंह पालड़ी ने कल ट्वीट कर काम करने की बात की थी। अन्य लोगों का काम भी शीघ्र होने वाली बात अपने ट्वीट में कही। युवराज सिंह वीतराग सिटी का सिक्युरिटी गार्ड है। वह तीन चार महिने पहले ही यहां पर लगा था, इसमें सबसे बड़ी बात है कि बिना वेरिफिकेशन उसे गार्ड के रूप में रखा गया था। अब तक की जांच में यह सामने आया कि हमलावरों द्वारा जब फायर किए तो राकेश मांजू बच गया था तो युवराज सिंह ने भागते समय बीच में अपना पैर डाल दिया जिससे वह गिर गया। बाद में उसकी पीठ के पीछे गोली मारी गई जो सीने को चीरते हुए निकल गई। एक गोली राकेश मांजू के सिर में अटकी होने की भी आशंका जताई जाती है। उसका एमडीएम अस्पताल में आज ऑपरेशन किए जाने की तैयारी चल रही है। फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य बनी है। हमलवारों की तलाश में पुलिस की पांच टीमों के साथ डीएसटी को भी लगाया गया है। कार का सुराग मिला है।

यह भी पढ़िए-जी-20 से जोधपुर के पर्यटन और उद्योग को मिलेगा बड़ा बल-शेखावत

रंजिश के बदले में हमला

पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया बताया गया कि हमला आपसी रंजिश का है। कैलाश मांजू का भतीजा राकेश मांजू पर हमला उक्त नामजद लोगों द्वारा किया गया है। जो विक्रमसिंह नांदिया एवं दिनेश बंबानी को जोड़ कर देखा जा रहा है। कार में यह लोग सवार थे या नहीं फिलहाल इस बारे पुलिस स्पष्ट नहीं है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews