Doordrishti News Logo

जीरा मंडी ट्रक में मिले शव की पहचान,परिजन को सौंपा

जोधपुर,शहर के जीरा मंडी परिसर में खड़े एक ट्रक में मंगलवार की शाम को उसके चालक का शव मिला था। पुलिस ने अब इसकी पूरी तरह पहचान की और परिजन को बुलाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया। आरंभिक जांच में मौत स्वाभाविक तौर पर होना बताया गया है।

ये भी पढ़ें- शहर के जीरा मंडी के सामने खड़े ट्रक में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

महामंदिर पुलिस ने बताया कि मंगलवार की शाम को जीरा मंडी में खड़े एक ट्रक में तीन चार दिन पुराना शव मिला था। प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक से मौत होना लगा था। अब मृतक की पहचान दिल्ली के शाहतारा अजमेरी गेट स्थित कमला मार्केट निवासी 52 साल के जाफर अली पुत्र मुशर्रफ अली के रूप में की गई है। उसके भाई अनवर हुसैन ने उसकी पहचान की। उसके यहां आने पर शव को कार्रवाई कर सौंप दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews