आईसीडीएस विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
विकसित राजस्थान 2047
जोधपुर,आईसीडीएस विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित। विकसित राजस्थान 2047 दस्तावेज तैयार करने के लिए कार्यालय उपनिदेशक, समेकित बाल विकास सेवाएँ, जोधपुर की अध्यक्षता में विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा एवं मूल्यांकन करने एवं उनमें सुधार करने के संबंध में बैठक का आयोजन कलक्ट्रेट सभागार में हुआ।
यह भी पढ़ें – जुआ खेल रहे चार जुआरी गिरफ्तार
महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक आकांक्षा बैरवा ने बैठक में उपस्थित संभागीयों को बैठक का उद्देश्य,विभाग की योजनाओं,विभाग का स्ट्रक्चर तथा आंगनबाडी केन्द्रो पर दी जाने वाली सेवाओ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2.0, इंदिरा गांधी मातृत्व वंदना योजना व मिशन बुनियाद के उद्देश्य तथा उनके तहत दी जाने वाली सहायता राशि व सामग्री के बारे में बताया।
यह भी पढ़ें – अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी
बैरवा ने विकसित राजस्थान 2047 दस्तावेज तैयार करने के विजन के बारे में बताते हुए आधारभूत संरचनाओं के विकास, आंगनबाडी केन्द्र के कवरेज,गुणवत्ता,सामुदायिक सहभागिता, क्षमता निर्माण,सतत विकास लक्ष्य निर्धारण, निगरानी एवं मुल्यांकन,अनुसंधान और नवाचार तथा पोषण का अधिकार के बारे में जानकारी दी। उपनिदेशक ने इंण्डियन ऑयल कार्पोरेशन, संभली ट्रस्ट,बालाजी ट्रस्ट,एम्स जोधपुर तथा सेव द चिल्ड्रन एनजीओ द्वारा आंगनबाडी केन्द्रो के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी।
अंत में उपनिदेशक ने उपस्थित संबागियों से सुझाव लिए।
