सांस्कृतिक कार्यक्रम में सैंकड़ों कलाकारों ने समां बांधा
- देशनोक रेलवे स्टेशन पर सतरंगी रोशनी में हुए कार्यक्रम में उमड़े स्थानीय नागरिक
- स्टेशन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न
जोधपुर(डीडीन्यूज),सांस्कृतिक कार्यक्रम में सैंकड़ों कलाकारों ने समां बांधा।सुरमई सांझ में सतरंगी रोशनी में नहाए देशनोक रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने देर रात तक देखने वालों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय रेल सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हो गया।
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन के गुरुवार को होने वाले उद्घाटन के उपलक्ष्य में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी,स्थानीय प्रातिनिधि व स्थानीय नागरिकों,महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया।
रेलवे में स्टेशन पुनर्विकास आधुनिक भारत की ओर बढ़ते कदम
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी ने बताया की तीन घंटे तक चले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे के भारत स्काउट एंड गाइड कैडेट्स, करणी आदर्श विद्या मंदिर देशनोक, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक,महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय,मां करणी आदर्श विद्या मंदिर,भगवान महावीर इंग्लिश एकेडमी,अंबे शक्ति विद्यापीठ और पीएमसी करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लगभग दो सौ से भी अधिक विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्कूल की बालिका पायल चारण द्वारा बनाए गए देशनोक रेलवे स्टेशन की हूबहू कृति के प्रदर्शन की डीआरएम व दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यकम का संचालन डॉ निर्मला विश्नोई व आशा कंवर खींची ने किया।