- सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी ने बुजुर्गों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व
- जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर पीसी त्रिवेदी थे विशिष्ट अतिथि
- जोधाणा वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को सोसाइटी के सदस्यों ने अपने हाथों से कराया भोजन
जोधपुर, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास और जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर पीसी त्रिवेदी ने जोधाणा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन दिया। जोधपुर के सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी की टीम द्वारा महामंदिर स्थित जोधाणा वृद्धाश्रम में जाकर बुजुर्गों के साथ राखी का त्यौहार मनाया गया।
सोसायटी की उपाध्यक्ष प्रीतिआर्य ने बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी के नेतृत्व में जोधाणा वृद्धाश्रम में आयोजित इस रक्षाबंधन कार्यक्रम के तहत अपने परिवारों से अलग रह रहे बुजुर्गों को सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी की टीम के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने राखी बांधी। सत्यमेव सिटीजन सोसायटी की ओर से पहल करते हुए रक्षाबंधन का पर्व उन भाई और बहनो के साथ मनाया गया जिनके अपने उनको खुद के स्वार्थ के चलते इन्हें यहां छोडकर चले गए।
ऐसे ही बुजुर्ग माता-पिता के चेहरे पर खुशी लाने के लिए सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी के नेतृत्व में जोधाणा वृद्धाश्रम में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया, जहां पर सोसायटी सेजुडी बहनो ने जहां बुजुर्गो की कलाई पर राखी बाधंकर उनका मुंह मीठा करवाया जिससे बुजुर्गो के चेहरे पर जो खुशी थी वह देखते ही बन रहीथी। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास के मुख्य आतिथ्य और जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीसी त्रिवेदी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी।इस अवसर पर सत्यमेव जयते परिवार के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बुजुर्गों को अपने हाथ से भोजन भी करवाया।
इस कार्यक्रम में सोसाइटी के एडवाइजरी बोर्ड के निदेशक प्रवीण मैढ ने अंत में आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सत्यमेव जयते परिवार के सदस्य डॉ हेमसिंह गौड़, अभिषेक चौहान, अरविंद सिंह कच्छवाहा, दीपक जोशी, सैयद अहमद, निश्चल सोलंकी, अजीत सिंह राठौड़, अनिल प्रजापत, राकेशडागा, बिंदुभण्डारी, संतोष मेहता, फरजाना चौहान,अमृता एस दूदिया, दिव्या दाधीच, डिम्पल मालवीय, रेणु कामालवीय,परमजीत कौर, नीना चौधरी व जयश्री सोनी मौजूद थे।इस अवसर पर वृद्धाश्रम के संचालक रतन सिंह गहलोत और संचालिका प्रतिभा गहलोत ने भी संबोधित करने के साथ आश्रम की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
ये भी पढें – बहनों ने सजाई भाईयों की कलाई अपने प्यार से, दीर्घायु की कामना
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews