हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग मची अफरातफरी

जोधपुर, शहर के पाली रोड स्थित एक हैंडीक्राफ्ट में शनिवार दोपहर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि धीरे-धीरे पूरी फैक्ट्री परिसर में फैल गई। आग को रात आठ बजे तक करीब करीब काबू पाया जा सका। ऐहतियात के तौर पर एक दमकल को वहां रखा गया है। आग लगने से एकबारगी फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग मची अफरातफरी

मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयसिंह चौहान ने बताया कि पाली रोड स्थित जोधपुर क्राफ्ट नामक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। जिस पर शास्त्रीनगर फायर स्टेशन से दो, बासनी से तीन व नागौरी गेट फायर स्टेशन से तीन दमकलों को मौके के लिए रवाना किया गया। फैक्ट्री में फोम का काम होता है, ऐसे में बड़ी मात्रा में वहां फोम पड़ा था, जिसने आग को पकड़ लिया। आग का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। आग की भयावता को देखते हुए कुल आठ दमकलों ने तीन- तीन बार फेरे करते हुए पानी लाकर आग पर काबू पाया। आग को काबू करने में अग्निशमन अधिकारी लोकेश गोठवाल, अजय गहलोत, राकेश देवड़ा, राज खान व अनिल समेत अन्य शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की।एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews