आवासन मण्डल कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

संभागीय आयुक्त ने  किया उद्घाटन

जोधपुर,राजस्थान आवासन मण्डल कर्मचारियों की चार दिवसीय 28वीं खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ शनिवार को जोधपुर स्थित चौपासनी शिक्षण समिति के प्रांगण में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीना,विशिष्ट अतिथि जोधपुर भीविकास प्राधिकरण के आयुक्त नवनीत कुमार,वित्तीय सलाहकार संजय शर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान आवासन मण्डल की सचिव संचिता विश्नोई ने की।

ये भी पढ़ें- अपर महाप्रबंधक ने किया भगत की कोठी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीना ने कहा कि राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा लगातार 28 वर्षो से खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कर कर्मचारियों में कार्य करने की नई ऊर्जा के साथ खेलों का अयोजन कर बेहतर कार्य किया जा रहा है। इसका अन्य विभागों में भी अनुसरण किया जाना चाहिये,अन्य विभागों को भी ऐसी प्रतियोगिता आयोजित करनी चाहिये जिससे कर्मचारियों में नई ऊर्जा का संचार हो सके।

उप आवासन आयुक्त एवं आयोजन समिति के सचिव आरएस भाटी ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता में चार जोन्स के मध्य में टाई आधार पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के संयोजक दारा सिंह ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार 20 दिसंबर को चौपासनी शिक्षण समिति में आयोजित किया जायेगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान आवासन मण्डल के आयुक्त पवन अरोड़ा होंगे,जिनके द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय बालरंग महोत्सव में भाग लेने के लिए जोधपुर का दल भोपाल रवाना

खेलकूद आयोजन समिति के संयोजक दारासिंह ने बताया कि सफल आयोजन के लिए केन्द्रीय खेलकूद समिति के सदस्य आरसी बुड़ानिया,भगवती प्रसाद,अश्विनी कुमार लोहरा,रामेश्वर लाल वर्मा व प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में चार जोनो की टीमों के मैनेजर एवं सहायक टीम मैनेजर बनाये गये हैं,जिनके अधीन 55-55 खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सेदारी ली जायेगी। खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ में प्रथम दिन बॉलीबाल, फुटबाल,कैरम,शतरंज,बास्केट बाल, एथेलिटिक्स,खेलकूद का आयोजन किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews