मकान की रजिस्ट्री और चांदी के जेवर चोरी

बंद मकान में चोरों ने लगाई सैंध

जोधपुर,मकान की रजिस्ट्री और चांदी के जेवर चोरी। शहर के बनाड़ स्थित हरदेव धर्मकांटा के पास में एक मकान में चोरों ने गुजरी रात सैंध लगाकर वहां से चांदी के जेवर, मकान की रजिस्ट्री, छह हजार रुपए और दो फोन चोरी कर ले गए। पीडि़त ने इस बारे में बनाड़ थाने में मामला दर्ज क रवाया है।

यह भी पढ़ें – लवमैरिज के 11 दिन बाद युवक ने कायलाना में कूद कर दी जान

बनाड़ पुलिस ने बताया कि मूलत: पीपाड़ शहर के ज्योतिबा फूल गार्डन के पास हाल हरदेव धर्मकांटा के पास बनाड़ निवासी राजेश पुत्र बलदेव विश्रोई की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका परिवार 21-22 जून को बाहर गया हुआ था। घर सूना था। इस बीच रात को चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ कर प्रवेश किया और अलमारी से छह हजार रुपए,चांदी का सौ ग्राम कंदोरा, मकान की रजिस्ट्री पेपर,दो फोन आदि चोरी कर ले गए। बनाड़ पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।