Doordrishti News Logo

होटल मैनेजर पर 18 लाख गबन का संदेह,केस दर्ज

  • दूसरे खातों में ट्रांसफर करने की बात आई सामने
  • पड़ताल जारी

जोधपुर,होटल मैनेजर पर 18 लाख गबन का संदेह,केस दर्ज। शहर के नया हाइकोर्ट परिसर के पास स्थित होटल मेरियट के फाइनेंस मैनेजर पर होटल के खाते से 18 लाख रुपए चोरी व हेरा फेरी करने का आरोप लगा होटल प्रबंधन ने कुड़ी भगतासनी थाने में मामला दर्ज करवाया है।

हाल ही में जॉइन करने के बाद फाइनेंस डायरेक्टर ने लेन-देन के शक के आधार पर खाते की जांच करवाई। जिसमें रुपए दूसरे खातों में ट्रांसफर करने की बात सामने आई। कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

यह भी पढ़ें – उत्तर पश्चिम रेलवे पर मनाया गया आईआरएएस दिवस

कुड़ी पुलिस ने बताया कि फलोदी के देचू स्थित सेतराणा हाल झालामंड चौराहा स्थित होटल मेरियट निवासी रघुवीर सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि सुजानगढ़ के गोपालपुरा हाल होटल मेरियट निवासी बलवीर सारण 19 अगस्त 2022 से फाइनेंस विभाग में काम कर रहे हैं। कुछ दिन पहले नए फाइनेंस डायरेक्टर को एक बैंक के लेन-देन पर शक हुआ।

अनुसंधान किया तो पता चला कि करीब 18 लाख से ज्यादा रुपए चोरी हुए हैं। यह आंकड़ा और ज्यादा हो सकता है। जब उससे पूछा तो उसने होटल प्रबंधन के रुपए अपने जानकारों के बैंक खातों में ट्रांसफर करने की बात कबूली।

Related posts: