शहर में भीषण सड़क हादसा चार की मौत 20 घायल
- जोधपुर के केरू गांव में अरना झरना के पास बस ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर
- रामदेवरा से दर्शन कर गुजरात लौट रहे थे
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),शहर में भीषण सड़क हादसा चार की मौत 20 घायल। शहर के निकट केरू के पास मंगलवार को भीषण सडक़ हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल भेजा गया है। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। बस में सवार लोग रामदेवरा दर्शनार्थी थे जो गुजरात के रहने वाले हैं। हादसा जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे-125 पर केरु गांव में मूलानाडा रॉयल्टी नाके के पास हुआ।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनीत कुमार बंसल ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है और 20 लोग घायल है। इसमें चार पांच लोग ज्यादा चोटिल हैं,अन्य को सामान्य चोट लगी है। सभी का एमडीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे की जानकारी पुलिस पर पुलिस और प्रशासन हरकत में आया और तत्काल एमडीएम अस्पताल पहुंचा। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला। घायलों को एम्बुलेंस से मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया। बताया गया कि बस में सवार सभी लोग गुजरात के अरवल्ली जिले के रमाना रूपण गांव के रहने वाले हैं। वे रामदेवरा (जैसलमेर) में बाबा रामदेव के दर्शन कर गुजरात लौट रहे थे।
इनकी हुई मृत्यु
इस हादसे में साबरकांठा इम्हा नगर वसानी रेल निवासी 50 वर्षीय रावल भाई पुत्र चिमन भाई, तालूकांठा 36 वर्षीय सुरेश पुत्र लाला भाई,मोरवा निवासी दीनू भाई एवं जयेश की मृत्यु हो गई।
घायल हुए बच्चे
6 साल का रोहन पुत्र महेंद्र भाई,4 साल का पवन पुत्र महेंद्र भाई,5 साल की पलक पुत्र महेंद्र भाई निवासी रूपम अरावली गुजरात हैं।
घायल हुई महिलाएं
इसमें 30 साल की सीता पत्नी दीपक भाई,सुमन पत्नी वीनू भाई, मणि बेन पत्नी प्रताप भाई,पेमला बेन पत्नी कनू भाई,कोकिला पत्नी महेंद्र भाई,कोकिला बेन पत्नी घोघा भाई निवासी रूपम जिला अरावली है।
घायल हुए पुरूष
धीरू भाई पुत्र लाल भाई,हीरा पुत्र धीरू भाई,मेहंदी हसन पुत्र इशाद भाई,मुकेश भाई पुत्र बदूरा भाई, परेश भाई पुत्र नरसी भाई,कान्हा भाई पुत्र रेखा भाई,महेंद्र भाई पुत्र अमरा भाई,रामाभाई पुत्र कारो भाई,घोघा भाई पुत्र गमा भाई, रमण भाई पुत्र लवजी भाई घायल हुए हैं।
ट्रेलर में मुरड भरी थी,जोधपुर से बालेसर जा रहा था
राजीव गांधी नगर थानाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रेलर में मुरड भरी हुई थी। चालक इसको लेकर जोधपुर से बालेसर की तरफ जा रहा था,जबकि बस जोधपुर की तरफ आ रही थी। हादसे में एक बाइक सवार भी जख्मी हो गया है। उसके पैर का पंजा कटा है जिसे उपचार के लिए एम्स अस्पताल भेजा गया है।
एफएसएल टीम पहुंची मौका मुआयना करने
थानाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह के अनुसार रात को एफएसएल टीम वहां पहुंची और दुर्घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। वैसे दुर्घटना का कारण आरंभिक तौर पर स्पष्ट नहीं हुआ है। आस पास प्रत्यक्षदर्शी नहीं होने से इसका कारण भी फिलहाल सामने नहीं आ सका है। ट्रेलर का चालक मौके से भाग गया है, हालांकि उसकी पहचान की गई है। उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस आयुक्त पहुंचे घटनास्थल पर
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश खुद बाद में रात को दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से बातचीत की। दुर्घटना को लेकर वहां पर यातायात व्यवस्था पर भी विचार किया गया।
जिला प्रशासन पहुंचा एमडीएम अस्पताल
हादसे की सूचना पर संभागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभा सिंह,जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल,पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश,डीसीपी पश्चिम विनित कुमार बंसल सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर में अस्पताल लाया गया। एम्बुलेंस के आगे और पीछे पुलिस की गाड़ियां थी।
