एसएन मेडिकल कॉलेज में क्षितिज खेल महोत्सव का आयोजन

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एसएन मेडिकल कॉलेज में क्षितिज खेल महोत्सव का आयोजन। डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज में 9 व 10 को क्षितिज खेल महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन बैच 023 द्वारा किया गया,जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

खेल महोत्सव के दौरान क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल,कबड्डी व लॉन टेनिस के मुकाबले खेले गए। सभी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल भावना का परिचय दिया। क्रिकेट मैच में बैच 022 ने बैच 023 को 6 विकेट से हराया। लॉन टेनिस में बैच 024 ने बैच 020 को 6–4 से विजय प्राप्त की। फुटबॉल में बैच 021 ने बैच 020 को 5-3 से पराजित किया।

वैश्विक आकार लेती हिंदी

इसी प्रकार बैडमिंटन में बैच 023 ने बैच 024 को 21–17 से हराया। कबड्डी मुकाबले में बैच 025 ने बैच 021 को 21–14 से शिकस्त दी।इस आयोजन ने विद्यार्थियों में खेल, अनुशासन एवं टीम भावना को प्रोत्साहित किया। सफल आयोजन के लिए आयोजक बैच 023 की सभी ओर से सराहना की गई।