होरिया में उड़े रे गुलाल…फागुन की मस्ती में सराबोर श्रीमाली समाज
श्रीमाली ब्राह्मण समाज महामन्दिर महिला मंडल का फागोत्सव
जोधपुर(डीडीन्यूज),होरिया में उड़े रे गुलाल…फागुन की मस्ती में सराबोर श्रीमाली समाज। श्रीमाली ब्राह्मण समाज महामन्दिर महिला मंडल का शिवबाड़ी में फागोत्सव कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे से शुभारम्भ किया गया। महिला अध्यक्ष संगीता दवे और सचिव सिंपी दवे ने बताया कि कार्यक्रम में राधाकृष्ण ठाकुर जी को विराजमान किया।
इसे भी पढ़िए – पहाड़ियों को हरा भरा करने की तीसरी मुहिम में सघन पौधारोपण
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमाली ब्राह्मण समाज महामंदिर अध्यक्ष कैलाश श्रीमाली व महिला अध्यक्ष संगीता दवे ने राधाकृष्ण के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन कर पुष्प वर्षा से किया। फागोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं ने होली के पारंपरिक गीत होरियो में उड़े रे गुलाल..तीखा नैनो वाली..जुल्म कर डालियो सितम कर डालियो..आदि कई होली गीतों की स्वलहरियां बिखेर कर फाल्गुनी मस्ती के साथ फागोत्सव मनाया। महिलाओं ने सामूहिक नृत्य कर शमा बांध दिया।
फागोत्सव में महिला मण्डल महामंदिर अध्यक्ष संगीता दवे,सिंपी दवे,मृदुला बोहरा,कीर्ति दवे,संगीता दवे,काजल दवे,बीना दवे,संतोष दवे, नीतू शर्मा,पूर्णिमा बोहरा,अरुणा दवे, लीला बोहरा,सरला ओझा,बसंती जोशी,फतेहसागर महिला अध्यक्ष शारदा श्रीमाली, रेखा दवे,आराधना व्यास,कुसुम ओझा,हाउसिंग बोर्ड महिला अध्यक्ष संतोष दवे,लीला ओझा,चंचला दवे,संध्या दवे, राजकुमारी दवे,मधुबाला दवे, उर्मिला त्रिवेदी,अनुराधा त्रिवेदी, मृदुला त्रिवेदी के साथ लगभग 150 महिलाए फ़ागुनियां परिधान में आईं।
दवे ने बताया कि फागोत्सव में कैलाश श्रीमाली,समाज सेवी सत्यनारायण बोहरा (सत्तु भाई), मधुसूदन दवे,सत्यनारायण दवे, अनिल दवे,धर्मेन्द्र बोहरा,सुरेश श्रीमाली,जितेन्द्र दवे,विक्रान्त दवे के साथ समाज बंधु उपस्थित हुए।