मैराथन दौड़ के विजेताओं का सम्मान

सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित

जोधपुर,मैराथन दौड़ के विजेताओं का सम्मान। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। शेखावत मैराथन दौड़ में शामिल हुए,बाद में स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस खबर को अवश्य पढ़िएगा और अपनी प्रतिक्रिया भी दीजिएगा – एयर एम्बुलेंस के जरिए जोधपुर एम्स पहुंचे अंग

केन्द्रीय मंत्री रक्तदान शिविर में शामिल होने के बाद मुंडारा पहुंचे और राजस्थान सरकार के मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर शोक संवेदना जताई। निज निवास पर आमजन से मुलाकात भी की।

शेखावत ने जोधपुर में समाजसेवी सुरेश मिश्रा द्वारा उत्तम स्वास्थ्य और संपूर्ण स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित मैराथन में भाग लिया। सभी सक्रिय युवाओं ने मैराथन में दौड़ कर स्वस्थ एवं स्वच्छ जोधपुर का सन्देश दिया। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया। मैराथन के आयोजक समाजसेवी सुरेश मिश्रा ने केन्द्रीय मंत्री का स्वागत किया।

रक्तदाताओं का बढ़ाया उत्साह
बाबा रामदेव सेवा संस्थान के प्रमुख करण सिंह के नेतृत्व में गीता भवन के समीप रक्तशाला में लगातार 1000 वे रक्तदान शिविर में भागीदारी निभाई। रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया और सभी से रक्तदान करने का आग्रह किया।

विद्यार्थियो से किया संवाद
शेखावत दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया जोधपुर शाखा की ओर से आयोजित कार्यशाला अतुल्यम में शामिल हुए। उन्होंने चार्टेड अकाउंटेंट्स से जुड़े विविध पहलुओं पर विशेष रूप से युवाओं और विद्यार्थियो से संवाद किया।

शोक सभाओं में हुए शामिल
आज जोधपुर से मुंडारा जाकर राजस्थान सरकार के मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी स्वर्गीय दौली के निधन पर शोक सभा में शामिल हुए। पुष्पांजलि अर्पित कर परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया। जिला अध्यक्ष मंशाराम की भाभी कस्तूदेवी के शोकसभा में शामिल हुए।