बैंक मैनेजर के साथ हनी ट्रेप: एक और शातिर गिरफ्तार
जोधपुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बैँक मैनेजर को हनी ट्रेप मामले में फंसा कर लूटने वाले आरोपी को फलौदी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना फलोदी की टीम ने हनी ट्रेप व अपहरण कर सामान लूटने के साथ मारपीट करने के मामले में 1 और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
शहर के परिहार नगर निवासी एक बैंक कर्मी ने भोपालगढ़ थाने में गत 13 सितम्बर को हनी ट्रेप का मामला दर्ज करवाया। वह भोपालगढ़ में बैंक मैनेजर है। रिपोर्ट पेश कर बताया कि 12 सितम्बर को रामदेवरा जाते वक्त कुछ देर के लिये फलोदी रुका था।
इससे पहले फलौदी में वॉट्सऐप पर किसी लड़क़ी के मैसेज आते थे व प्रेम जाल में फंसाने की कोशिश की। वह झांसे में आकर फलोदी रुक गया। थोड़ी देर बाद लड़की उसकी गाड़ी के पास मिली व गाड़ी मे बैठ कर उसे अज्ञात कमरे में ले गई । वहां पर चाय पीने के बाद 4 व्यक्ति उस कमरे में प्रवेश कर उसे धमकाते हुए पिस्टल दिखा कर बोले की यहां क्या कर रहे है व जबरदस्ती गलत कार्य करने का बोला। मैनेजर के मना करने पर लड़क़ी स्वयं ने आगे बढते हुए अश्लील कार्य करने की पोजिशन बनाई और अन्य व्यक्ति ने इसका विडियो भी बना दिया और उसे पकड़ कर लड़क़ी को वही रूम में छोड़क़र गाडी मे बैठाकर 20-30 किमी कोलू ओरण मे ले गये।
मारपीट कर 20 लाख की मांग रखी
बैंक मैनेजर के साथ मारपीट की और वीडियो क्लिप के नाम से रूपये मांगने लगे। उसके साथ बारी-बारी से मारपीट कर बोला कि 20 लाख रूपये देगा तो छोड़ देगे, नहीं तो वीडियो क्लिप वायरल कर पुलिस थाना में पोक्सो का केस करवा देगे और मारपीट कर उससे सामान सोने की अंगुठी,पर्स,दो एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, कार की आरसी,डीएल छीन कर ले लिया और 20 लाख रूपये लाने को कहा। इस रिपोर्ट पर पुलिस थाना फलोदी में मुकदमा दर्ज किया गया।
अब तक तीन गिरफ्तार
सम व जैसलमेर से विकास नाम के व्यक्ति को दस्तयाब कर पूछताछ की तो इस व्यक्ति ने फलोदी में दर्ज इस प्रकरण में अपराधियों के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया। जिस पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी वारदात करने के बाद से फरार चल रहा था, आरोपी बदमाश व शातिर प्रवृति का है। इस मामले में शरीक 3 मुलजिमानों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews