Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर में इन दिनों गवर पूजन की धूम मची हुई है। जगह जगह तीजणियां गवर पूजन में व्यस्त हैं। जिससे पूरे शहर का वातावरण भक्ति मय बना हुआ है। हथाई ग्रुप की तीजणी रेणु सोनी ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के प्रथम पुलिया की महिलाओं का हताई ग्रुप ने आज गणगौर पूजन किया।

सभी तीजणियां सज धज कर पारंपरिक वेशभूषा पहन गणगौर पूजन में इसर की बारात निकाल पारंपरिक मंगल गीत गाकर नाचते गाते विवाह की रश्म कर पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में सरोज सोनी,कौशल्या राजपुरोहित दीपमाला सोनी,संतोष सोनी,प्रतिभा खत्री,पार्वती आचार्य,मंजू आचार्य,सुनीता जोशी,चंद्रप्रभा बट्टू,निर्मला आचार्य,लता, सरिता, ज्योति,पिंकी,राजकुमारी व राधा राजपुरोहित ने सज धज कर पूजन में सम्मिलित हुई।