ब्लैकमेलिंग का आरोपी हिस्ट्रीशीटर मोंटू कंडारा गिरफ्तार
इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर महिला की डाली थी गलत फोटो
जोधपुर(डीडीन्यूज),ब्लैकमेलिंग का आरोपी हिस्ट्रीशीटर मोंटू कंडारा गिरफ्तार। भगत की कोठी थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मोंटू कंडारा को ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पिछले महीने एक महिला ने ब्लैकमेलिंग व धमकी दिए जाने का मामला दर्ज करवाया था। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
स्पा सेंटर पर दबिश आठ गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मधुबन हाउसिंग बोर्ड में रहने वाली एक महिला ने तिलक नगर हरिजन बस्ती पुलिस थाना नागौरी गेट निवासी किशन कुमार उर्फ मोंटू कंडारा पुत्र सुभाष कंडारा,उसके साथी बलवंत सिंह एवं नवीन वैष्णव पर ब्लैकमेल कर जान की धमकी का आरोप लगाते हुए गत सात अगस्त को रिपोर्ट दी थी। आरोप है कि इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसके गलत फोटो अपलोड करने के साथ गाली-गलौच किया।