हथियारों सहित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,गाड़ी के डेश बोर्ड से पिस्टल और छह कारतूस बरामद

बोलेरो गाड़ी भी जब्त

जोधपुर(डीडीन्यूज),हथियारों सहित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,गाड़ी के डेश बोर्ड से पिस्टल और छह कारतूस बरामद। बालेसर पुलिस ने जाटी भाण्डू सडक़ पर एक हिस्ट्रीशीटर को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से पिस्टल और छह कारतूस बरामद हुए है।

यह भी पढ़िए – सूने मकान में चोरों ने लगाई सैंध, आभूषण नगदी चोरी

पुलिस ने बताया कि जाटी भाण्डू सडक़ पर गश्त के दौरान एक संदिग्ध बोलेरो कैम्पर दिखाई दी। वाहन के काले शीशे लगे थे और आगे-पीछे बम्पर लगा हुआ था। वाहन के आगे नंबर नहीं लिखा था। पुलिस ने जब वाहन को रोका तो ड्राइवर ने भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।

आरोपी की पहचान शेरगढ़ थाना क्षेत्र के दलपतनगर खिरजा निवासी भीमसिंह के रूप में हुई है। वाहन की तलाशी में डेश बोर्ड के बॉक्स से एक पिस्टल,मैगजीन और छह कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने हथियार, कारतूस और वाहन को जब्त कर लिया है।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए