पश्चिमी राजस्थान के दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए ऐतिहासिक पहल
जोधपुर(डीडीन्यूज),पश्चिमी राजस्थान के दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए ऐतिहासिक पहल। शहर के चोखा स्थित रामराज नगर में दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए बनने वाले महाविद्यालय भवन का आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नींव रखेंगे। आज सायं 4:30 बजे पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय भवन का होगा शिलान्यास किया जाना प्रस्तावित है।
इसे भी पढ़िए – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जोधपुर आएंगे
आज सायं 4:30 बजे रामराज नगर, चौखा में होने वाले इस शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे तथा राज्य के मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा अध्यक्षता करेंगे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संदीप मेहता,विजय विश्नोई,राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत,मंत्री जोगा राम पटेल, अविनाश गहलोत और केके बिश्नोई विशिष्ट अतिथि होंगे। सूरसागर विधायक देवेन्द जोशी तथा शहर विधायक अतुल भंसाली भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए