नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य से हिसार- सिकन्दराबाद परिवर्तित से चलेगी
जोधपुर,नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य से हिसार-सिकन्दराबाद परिवर्तित से चलेगी। दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा सिकन्दराबाद मण्डल पर काजीपेट- बल्हारशाह रेलखण्ड के मकडी- सिरपुर टाउन-सिरपुर कागजनगर स्टेशनों के मध्य तीसरी लाईन डालने के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जिस कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
यह भी पढ़ें – पुजारी पर हमले की रिपोर्ट 24 घंटे बाद दर्ज,एसएचओ लाइन हाजिर
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस कार्य के कारण गाड़ी संख्या 22738, हिसार-सिकन्दराबाद ट्रेन जो 24 सितंबर को हिसार से प्रस्थान करेगी वह निर्धारित मार्ग बीकानेर-जोधपुर-बडनेरा जं- बल्हारशाह-काजीपेट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अकोला-पूर्णा- परली वैजनाथ-सिकन्दराबाद होकर चलेगी।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews