Doordrishti News Logo

डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के केंद्रीय पुस्तकालय में मनाया हिंदी दिवस

जोधपुर,डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के केंद्रीय पुस्तकालय में मनाया हिंदी दिवस।डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के केंद्रीय पुस्तकालय में प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप कच्छावा एवं अतिरिक्त प्राचार्य डॉ.राजकुमार राठौड़ व डॉ.रंजना देसाई,डॉ.कमला चौधरी के निर्देशानुसार हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रोत्साहित करने वाली हिंदी पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर पुस्तकालय अध्यक्ष बिन्दु टाक ने कहा कि ‘हिंदी हैं हम वतन है हिंदुस्तान हमारा’। अ अज्ञानी से शुरू होकर ज्ञ से ज्ञानी पर समाप्त होने वाली हमारी मातृभाषा हिंदी अपने आप में एक अनोखी भाषा है। हिंदी दिवस पर एमबीबीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसमें 1 मिनट में अ से लेकर ज्ञ तक वर्णमाला लिखना,बिना अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग में लिए माता-पिता, मित्र एवं शिक्षक के विषय में 2 मिनट तक बोलना,प्रेमचंद एवं हरिवंश राय बच्चन द्वारा रचित पुस्तकों का वर्णन करना जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर अब्दुल कलाम की पुस्तक ‘हौसलों की उड़ान कैसे भरी जाती है’ इस पर छात्र-छात्राओं ने अपने शब्दों में वर्णन किया।

यह भी पढ़ें – देश के विकास में किसानों और खेती से जुड़ी संस्थाओं का बड़ा योगदान- उपराष्ट्रपति

पुस्तकालय अध्यक्ष बिन्दु टाक ने कविता का वाचन भी किया। हमारी हिंदी एक भाषा नहीं,बल्कि एक जरिया है,जो हमारे देश की एकता को दर्शाता है। शिक्षक के साधारण प्रयास से हमें एक बहुत बड़े वैज्ञानिक मिले हैं और यहां की हर बेटी सीता है,यहां की हर बेटी राधा है’ इस कविता में अपने शब्दों में अनमोल विचार व्यक्त किए।
पुस्तकालय अध्यक्ष ने बताया कि हिंदी दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की यह इच्छा रखी गई थी कि हमारी हिंदी भाषा को अंतर्राष्ट्रीय भाषा का दर्जा मिले,वह आज हमारी सभी एजुकेशन के क्षेत्र में हिंदी माध्यम को उपयोग में लेने के लिए लोगों द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। यह भी बताया कि हिंदी भाषा को अधिक से अधिक प्रयोग करें एवं इसको प्रयोग में लाने के लिए खुद को प्रोत्साहित करें। इसके साथ ही बिन्दु टाक द्वारा रचित कविता ‘किसी पेड़ का पत्ता हूं मैं,कई वर्षों से खोया खोया सा हूं मैं’ प्रस्तुत की गई। अंत में सभी छात्रों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी और इस कार्यक्रम में उपस्थित पुस्तकालय के सभी कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: