रेलकर्मियों के लिए हिंदी प्रतियोगिताएं तीन से

क्षेत्रीय व अखिल रेल स्तरीय स्पर्धाओं के लिए होगा चयन

जोधपुर,रेलकर्मियों के लिए हिंदी प्रतियोगिताएं तीन से। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर राजभाषा अनुभाग की ओर से विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि राजभाषा अनुभाग द्वारा क्षेत्रीय एवं अखिल रेल स्तर पर हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है जिसके लिए मंडल स्तर की प्रतियोगिताओं से प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – भाजपा ने की शेखावत के स्वागत की तैयारियां

उन्होंने बताया कि मंडल स्तर पर तीन जुलाई को ‘राजभाषा के विकास में मीडिया की भूमिका’ हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता,4 जुलाई को हिंदी टिप्पण व आलेखन प्रतियोगिता तथा 5 जुलाई को ‘ वैश्विक तापमान बढ़ने के कारण व निवारण’ विषयक हिंदी वॉक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सहायक कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया ने बताया कि सभी प्रतियोगिताएं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभा कक्ष में निर्धारित तिथियों को अपराह्न 4 बजे से होगी जिसके लिए रेलवे अधिकारी व कर्मचारी दो जुलाई तक राजभाषा अनुभाग में अपने नाम भिजवा सकेंगे।