राष्ट्रीय लोक अदालत का उच्च स्तरीय आयोजन

जोधपुर,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुशार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला द्वारा शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जोधपुर जिला न्यायक्षेत्र के राजीनामा योग्य समस्त प्रकृति के लम्बित प्रकरण, प्री-लिटिगेशन एवं जनोपयोगी सेवाओं से सम्बंधित प्रकरण सहित तकरीबन ढ़ाई हजार प्रकरण लोक अदालत में निस्तारण हेतु रखे गये, जिसमें पांच वर्ष व दस वर्ष से अधिक पुराने मुकदमों का निस्तारण भी किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत का उच्च स्तरीय आयोजन

उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत राघवेन्द्र काछवाल, जिला एवं सैशन न्यायाधीश, जोधपुर जिला एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा प्रभारी अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदलात के मार्गदर्शन एवं देखरेख में संचालित एवं संपादित हुई। न्यायक्षेत्र में जिला मुख्यालय व तालुका मुख्यालय यथा फलौदी, बिलाड़ा,ओसियां,पीपाड़,बालेसर में कुल 12 बैंचों का गठन किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत का उच्च स्तरीय आयोजन

जिनमें जिला मुख्यालय पर तीन बैंचों का गठन किया गया, जिसमें जिला मुख्यालय पर स्थित न्यायालयों में लंबित प्रकरणों हेतु गठित दो बैंच की अध्यक्षता पुखराज गहलोत, अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश, जोधपुर जिला, प्रीति परनामी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,जोधपुर जिला एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के निस्तारण हेतु गठित बैंच की अध्यक्षता मुज़फ्फर चौधरी,सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला द्वारा की गई व अधिवक्ता रामप्रकाश प्रजापत, नरेन्द्र दाधीच, कृष्ण चन्द्र शर्मा द्वारा सदस्य के रूप में अपनी सेवाऐं दी गई एवं पक्षकारों को लोक अदालत में प्रकरणों के निस्तारण से होने वाले लाभ बताते हुए समझाईश की गई।

जिसके फलस्वरूप 5 एवं 10 वर्ष पुराने लम्बित प्रकरणों सहित लगभग 550 प्रकरणों का निस्तारण व लगभग ढ़ाई करोड़ रूपये की अवार्ड राशि पारित की गई। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला प्रशासन, जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण, बैंक,फाइनेन्स कम्पनी,अधिवक्तागण, पक्षकारों ने अपनी सकारात्मक भागीदारी दर्ज करवाते हुए राजीनामे से प्रकरणों का निस्तारण करवाने हेतु भी सहयोग प्रदान किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews