भारत पाक सीमा पर ड्रोन से गिराई 53 करोड़ की हेरोइन

जोधपुर,भारत पाक सीमा पर ड्रोन से गिराई 53 करोड़ की हेरोइन।बीएस एफ ने भारत पाक अंतर्राष्ट्र्रीय सीमा पर 3-4 अगस्त की मध्य रात्रि को श्रीकरणपुर,सेक्टर श्रीगंगानगर से लगी भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनाई देने पर जवानों ने तत्काल प्रभाव से पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग कर  इलाके की सघन जांच जांच शुरू की। इलाके से पीली टेप से लिपटे 3 पैकेट्स संदिग्ध हेरोइन के बरामद किए गए। सुबह की पहली किरण के साथ ही इलाके की विस्तृत तलाशी के समय 1 पैकेट और मिला। इस ऑपरेशन के तहत कुल 4 पैकेट संदिग्ध हेरोइन (कुल वजन लगभग 10.85 किलोग्राम) बरामद की गयी, जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 53 करोड़ रुपये आंकी गयी है।

ये भी पढ़ें-सोनी व मुंदड़ा पुनः बने एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews