परिचित को जरूरत पर 16 लाख रुपए उधार दिए अब लौटाने से इंकार

जोधपुर(डीडीन्यूज),परिचित को जरूरत पर 16 लाख रुपए उधार दिए अब लौटाने से इंकार। शहर के परिहार नगर में रहने वाले एक युवक ने अपने परिचित को 16 लाख रुपए उधार दिए। लौटाने के बात पर अब आनाकानी करने लगा। युवक की तरफ से अब मंडोर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी गई। आरोपी ने जरूरत बताकर रुपए उधार लिए थे। पुलिस अब प्रकरण में जांच कर रही है।

संदिग्ध युवक के पास मिला अवैध डोडा पोस्त

मंडोर पुलिस ने बताया कि घटना में गुरू राजाराम नगर प्रथम परिहार नगर निवासी लक्ष्मण चौहान पुत्र दीपचंद माली ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसने अपने एक परिचित जेठाराम डूडी को अप्रैल माह में जरूरत होने पर 16 लाख रुपए उधार दिए थे। उसने कुछ दिनों में रुपए लौटाने की बात की थी। मगर अब तक रुपए नहीं लौटाए। वह अब आनाकानी करने लगा है। मंडोर पुलिस ने नामजद युवक के खिलाफ धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज किया है।