वह लघुशंका करता रहा..बदमाश आए और बाइक ले भागे

जोधपुर,वह लघुशंका करता रहा.. बदमाश आए और बाइक ले भागे। शहर के अरणा फांटा के पास मेें एक युवक लघुशंका के लिए रुका। तब पीछे से एक बाइक पर दो बदमाश आए उसकी बाइक को लेकर भाग गए। इस बारे में पीडि़त ने बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज करवाया है।राजीव गांधी नगर स्थित बड़ली निवासी रामलाल पुत्र जवराराम भील ने रिपोर्ट दी।

यह भी पढ़ें – डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित

रिपोर्ट में बताया कि वह मजदूरी कर अपने घर की तरफ लौट रहा था। अरणा फांटा पहुंचने पर लघुशंका के लिए रुका। तब एक बाइक पर दो बदमाश आए उसकी बाइक को लेकर भाग गए। वह उनके पीछे भी दौड़ा मगर वे तेजी से भाग गए। राजीव गांधी नगर पुलिस ने बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।